वैशाली प्रखण्ड के फुलाढ पंचायत में भ्रष्टाचार का नंगा नाच, 3 लाख खर्च फिर भी नहीं मिला पानी
वैशाली के फुलाढ पंचायत में पेयजल योजना घोटाला, 3 लाख की राशि हवा में
वैशाली से विशेष रिपोर्ट
वैशाली जिले के फुलाढ पंचायत में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 3 लाख रुपये की लागत से शुरू की गई पेयजल आपूर्ति योजना केवल कागज़ों तक ही सीमित रह गई।
योजना के तहत पंचायत क्षेत्र में किसी सार्वजनिक स्थल पर शुद्ध पेयजल मशीन लगाई जानी थी ताकि स्थानीय लोग और राहगीर इसका लाभ उठा सकें। लेकिन हकीकत में धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। न तो मशीन लगाई गई और न ही लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध हो पाया।
ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस योजना पर बिना किसी आम सभा या जनमत के मनमाने ढंग से काम किया। जब स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
फुलाढ पंचायत के समाजसेवी रंजीत कुमार सिद्धू ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाते हुए प्रशासन से तत्काल जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में पहले भी कई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं और यह योजना भी उसी कड़ी का हिस्सा है। अब सभी की निगाहें प्रखंड प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मामले में कितनी त्वरित कार्रवाई करता है।


