जीएसटी दर में कटौती के बाद अमूल ने 700 उत्पादों की कीमतें घटाईं: देखें पूरी सूची, कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती

📰 अमूल ने 700+ प्रोडक्ट्स किए सस्ते, नई दरें 22 सितंबर से लागू
अमूल ने मक्खन, घी, पनीर, आइसक्रीम और फ्रोजन स्नैक्स समेत 700 से ज़्यादा प्रोडक्ट्स के दाम कम कर दिए हैं।

  • बटर (100g) ₹62 से घटकर ₹58
  • घी (1 लीटर) ₹650 से घटकर ₹610
  • दूध (टोन्ड 1 लीटर UHT) ₹77 से घटकर ₹75
  • अमूल गोल्ड (1 लीटर UHT) ₹83 से घटकर ₹80

कंपनी का कहना है कि यह कदम जीएसटी दरों में हालिया कमी के बाद ग्राहकों को सीधा लाभ पहुँचाने के लिए उठाया गया है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *